महराजगंज जनपद के अंतिम छोर पर बसे ग्रामसभा ठूठीबारी के युवाओं ने सामाजिक कार्यों में योगदान का बीड़ा उठाया है जिसमें आशुतोष रौनियार का महत्वपूर्ण योगदान है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर आशुतोष रौनियार को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

संस्था सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण सामग्री,सामाजिक जागरूकता, गांवो में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा,रोजगार प्रशिक्षण सहित असहायों के आर्थिक मदद के लिए काम करेगी. आशुतोष रौनियार ने बताया कि सोसायटी हर उस जरूरतमंद की मदद करेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिन्हें वास्तव में मदद की जरूरत है.
इन युवाओं को भी दी गई जिम्मेदारी : वही सोसायटी के प्रदेश कार्यकारिणी में मुकेश निगम प्रदेश उपाध्यक्ष,अश्वनी निगम प्रबंधक,दीपू निगम उपप्रबंधक,ज्ञानेश्वर सिंह (सन्नी सिंह)प्रदेश कोषाध्यक्ष,एवं प्रखर राज सिंह,कमलेश जायसवाल, ओमकार वर्मा,नवरत्न निगम,विशाल श्रीवास्तव, राजीव वर्मा को सदस्य का दायित्व सौंपा गया है. पिछले दिनों ये दायित्व इन युवाओं को दी गई. इस अवसर पर संदीप गुप्ता,नीरज सोनी,गोरखनाथ रौनियार सहित अन्य मौजूद रहे.
समाजसेवा के प्रति रुझान : आशुतोष रौनियार कहते हैं कि वर्ष 2018 में मैं जिला चिकित्सालय महराजगंज एक मित्र की दवा कराने गया था इसी दौरान एक वृद्ध महिला ठंड से ठिठुर रही थी लोग आ जा रहे थे लेकिन किसी का ध्यान उस वृद्ध महिला पर नही पड़ा मैं स्वयं उस महिला को कंबल खरीद कर दिया और प्रण किया कि असहायों के लिए एक एनजीओ का गठन कर टीम के साथ असहायों की नि:स्वार्थ सेवा की जाएगी. विगत में मेरी टीम द्वारा लगभग 1000 असहाय लोगो को जाड़े के मौसम में निःशुल्क कम्बल उपलब्ध कर चुकी है जो आगे भविष्य तक जारी रहेगा.